राजद प्रत्याशी पर बीजेपी नेताओं का हमला
पटना, 9 नवंबर। बीजेपी के नेता दिनेश लाल यादव और मनोज तिवारी ने छपरा से राजद के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव और इंडिया महागठबंधन पर तीखा हमला किया है। निरहुआ ने खेसारी को अश्लील गानों का विशेषज्ञ बताया, जबकि मनोज तिवारी ने कहा कि राजद ने हमेशा बिहार के संसाधनों का दुरुपयोग किया है और जनता के अधिकारों का हनन किया है।
खेसारी लाल यादव के अश्लील गानों पर निरहुआ ने मीडिया से कहा, "लोगों को यह समझना चाहिए कि असली अश्लील गानों का उस्ताद वही है। वे अपने बयानों में बार-बार बदलाव करते हैं, कभी कहते हैं कि उन्होंने हमसे गाने बनाना सीखा है, तो कभी कहते हैं कि उन्होंने हमें कभी फॉलो नहीं किया।"
खेसारी के चैलेंज पर निरहुआ ने कहा कि खेसारी भागने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि वे चुनाव नहीं लड़ने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं आजमगढ़ से हार गया, लेकिन वहां विकास कार्य कर रहा हूं। वे छपरा को धोखा देकर नहीं भाग सकते।"
राम मंदिर के मुद्दे पर निरहुआ ने कहा कि हम अपने बयान पर कायम हैं कि राम मंदिर था और है, लेकिन अभी यह केवल झांकी है। हम शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार पर ध्यान दे रहे हैं, साथ ही अपने धर्म की बात भी कर रहे हैं।
मनोज तिवारी ने एनडीए सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने कहा, "महागठबंधन, लालटेन पार्टी और हाथ के निशान वाली पार्टी ने बिहार के संसाधनों का लाभ उठाया है और लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा है।"
आरक्षण पर बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, "आज हमारे देश में कोई भी जाति ऐसी नहीं है जो रिजर्वेशन के दायरे में न आती हो, और यह पीएम मोदी की देन है। बिहार की जनता जंगलराज से बचना चाहती है।"
You may also like

पशुपालन विभाग और एनडीडीबी मिलकर करेंगे सांची का उन्नयन: विश्वास सारंग

कंस और श्रीकृष्ण एक ही कुल के थे, लेकिन बिहार की जनता जानती है किसे चुनना है: डॉ. मोहन यादव

राहुल गांधी सुर्खियां बटोरने के लिए लोकतांत्रित व्यवस्थाओं पर लगा रहे झूठे आरोप: विश्वास सारंग

'जॉब पाना बेहद मुश्किल', अमेरिकी शटडाउन की 'बलि' चढ़ा छात्र का करियर, बताया कैसे वीजा मिलने में हो रही दिक्कत

द बेंगाल फाइल्स का डिजिटल प्रीमियर 21 नवंबर को





